श्री केदारनाथ धाम की यात्रा सुचारु रूप से जारी है। हालाँकि गत रात्रि हुई बारिश के चलते गौरीकुंड व सोनप्रयाग के बीच मार्ग पर मलबा और पत्थरों का जमाव देखा गया, जिसे संबंधित कार्यदायी संस्था द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए साफ कर दिया गया है। Kedarnath Yatra 2025 गौरीकुंड के समीप क्षतिग्रस्त मार्ग पर सुरक्षा बलों की मौजूदगी में श्रद्धालुओं को सुरक्षित पार कराया जा रहा है। प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि यात्रा में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से प्रशासन ने अपील की है कि वे मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं और अत्यधिक सतर्कता बरतें।
वहीं पिछले तीन दिन से अस्थाई रूप से रोकी गई केदारनाथ यात्रा शनिवार को सुचारू हो गई। सोनप्रयाग व गौरीकुंड के बीच हाईवे पर अभी पैदल ही आवाजाही सुचारू हुई है, जिससे यात्रियों को केदारनाथ धाम के लिए पांच किमी अतिरिक्त पैदल चलना होगा। यात्रियों को अब कुल 22 किमी पैदल चलना पड़ रहा है। शनिवार को पांच हजार से अधिक यात्री सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। सोनप्रयाग से गौरीकुंड के मध्य मुनकटिया के पास लगभग 70 मीटर हाईवे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। हाईवे पर पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिरने से मलबा हटाने में भी काफी दिक्कतें आ रही थी। इस कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने तीन दिन तक यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे जाने की अनुमति नहीं दी।