Kedarnath Landslide: केदारनाथ यात्रा पर रोक, मुनकटिया के पास भारी भरकम बोल्डर आने से आवाजाही हुई बंद

Share

उत्तराखंड में एक बार फिर मानसून की बारिश कहर बनकर बरस रही है। बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जगह- जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बीच केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग भी बारिश के चलते बाधित हो गया है। Kedarnath Highway Rock Fall मुनकटिया के करीब डेढ़ किमी आगे पहाड़ी का बड़ा हिस्सा ढहने से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। यहां दोनों तरफ से आवाजाही ठप हो गई है। मौसम के ठीक होने पर बुधवार सुबह तक सड़क बहाल होने की उम्मीद है। हाईवे बंद होने पर पुलिस ने गौरीकुंड और सोनप्रयाग से दोतरफा आवाजाही को रोक दिया है। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश के चलते गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की तरफ (करीब 1.5 किलोमीटर दूरी पर) पहाड़ी से सड़क पर बोल्डर्स, मलबा पत्थर आने से मार्ग पूरी तरह से आवागमन के लिए बाधित हो गया है

सोनप्रयाग से दो किलोमीटर दूर मुनकटिया क्षेत्र केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए नासूर बन गया है। ये पिछले कई सालों से पुलिस, जिला प्रशासन और केदारनााथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सिर दर्द बना हुआ है। केदार घाटी में हो रही बरसात के कारण मुनकटिया में पहाड़ी से पत्थर गिर जाते हैं, जिससे रास्ता बाधित हो जाता है। फिर श्रद्धालु परेशान होते हैं। बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश और भूस्खलन के चलते बार-बार केदारनाथ धाम की यात्रा प्रभावित हो रही है। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भूस्खलन के कारण सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग फिर बंद हो गया है। जिस कारण यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन के साथ ही केदारनाथ यात्रा भी प्रभावित हो रही है।