उत्तराखंड में मिली खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की करीबी महिला, NIA ने हिरासत में लिया

Share

Amritpal Singh News: उत्तराखंड के देहरादून और हरिद्वार जिलों में भी खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जानकारी दी है कि अमृतपाल के छिपने के हर संभावित ठिकाने की गहराई से छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को एनआइए की टीम देहरादून पहुंची और एक महिला को पूछताछ के लिए दिल्ली लेकर गई थी। महिला के अमृतपाल से जुड़े होने की आशंका के चलते एनआइए ने उसे हिरासत में लिया है। हालांकि एनआइए के देहरादून पहुंचने और महिला को हिरासत में लेने संबंधी पुष्टि पुलिस अधिकारी नहीं कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह महिला काफी समय से अमृतपाल के अभियान से जुड़ी हुई थी। एनआईए ने महिला से पहले उसके घर पर पूछताछ की। इसके बाद उसे अपने साथ दिल्ली ले गई है। हालांकि, महिला की गिरफ्तारी हुई है या फिर केवल पूछताछ के लिए ले जाया गया है। सूत्रों की मानें तो महिला अमृतपाल के अभियान को अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट से शेयर कर रही थी। इसी कारण वह एनआइए की नजरों में चढ़ गई। उसके यहां पर और कितने साथी हैं व किन-किन लोगों से उसके संपर्क हैं, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है।

पंजाब पुलिस से मिले इनपुट के बाद उत्तराखंड की पुलिस और बॉर्डर पर तैनात एसएसबी हाई अलर्ट मोड में है। चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों के बॉर्डर वाले इलाकों में अमृतपाल और उसके साथ फरार उसके साथियों के पोस्टर लगाए गए हैं। हर तरफ गहराई से छानबीन की जा रही है। उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों में ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह के राज्य में प्रवेश की संभावना के मद्देनजर एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी किया गया है। इन सभी जिलों और अन्य क्षेत्रों की सीमाओं पर सघन चेकिंग की जा रही है।