Threat to CM Dhami: खालिस्तानी आतंकी ने मुख्यमंत्री धामी को दी धमकी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Share

देहरादून: अमेरिका के रहने वाले खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत पन्नू ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को कॉल कर धमकाया और कहा कि अगर उत्तराखंड में उनके संगठनों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए तो उसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री होंगे। मामला संज्ञान में आते ही डीजीपी अशोक कुमार ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। विभिन्न नंबरों की जांच में एसटीएफ को लगाया गया है। बता दे, रामनगर में तीन दिन 28 से 30 मार्च को जी20 बैठक में 20 देशों के नेता हिस्सा ले रहे हैं। इसके लिए पुलिस ने भी खासी तैयारियां की हैं। इसी बीच पन्नू की इस तरह की धमकी भरे कॉल से एकाएक हलचल शुरू हो गई। यह पहला मामला नहीं है जब पन्नू के इस तरह के मैसेज वायरल हुए हों।

पहले भी कई बार इस तरह से लोगों के पास कॉल आती रही हैं। हालांकि, पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उत्तराखंड में सिख फॉर जस्टिस संगठन का कोई आधार नहीं है। पन्नू हमेशा से ही आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहा है और उसकी ऐसी कई कॉल रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई है। पन्नू को सिख फॉर जस्टिस का चेहरा माना जाता है। दो साल पहले पन्नू ने “रेफरेंडम 2020” आयोजित करने कि जिसमें उसने दुनियाभर के सिखों से खालिस्तान के समर्थन में वोट देने की अपील की थी। वह युवाओं को खालिस्तान के लिए भड़काता रहा है। जुलाई 2020 में पन्नू को यूएपीए (गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून) के तहत आतंकवादी घोषित किया गया था।