जानिए कब आएगा उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, संभावित तारीख पर चेक करें अपडेट

Share

UK Board Class 12 Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के दो लाख से अधिक छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है। पिछले वर्षों के पैटर्न के अनुसार, बोर्ड अध‍िकारी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 12वीं के पर‍िणाम जून के पहले सप्‍ताह में जारी होंगे। हालांकि कुछ वेबसाइट्स पर यह दावा किया जा रहा है कि 10 जून तक रिजल्‍ट जारी हो सकती है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने नतीजे उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। छात्र इस बात का ध्‍यान रखें कि बोर्ड ने पर‍िणाम तारीख को लेकर कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।

UK Board Class 10 Result 2022: उत्‍तराखंड कक्षा 10वीं के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए जल्‍द ही बड़ी खबर आने वाली है। उत्‍तराखंड बोर्ड बहुत जल्‍द कक्षा 10वीं का परीक्षा पर‍िणाम जारी करने वाला है। सूत्रों की मानें तो नतीजों का ऐलान 31 मई तक हो सकता है या फिर जून के पहले हफ्ते मे हालांकि बोर्ड ने अब तक कोई आधिकार‍िक सूचना नहीं जारी की है। छात्र अपना र‍िजल्‍ट चेक करने के लिए आध‍िकार‍िक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाएं। इसके अलावा छात्र ubse.uk.gov.in पर भी जा सकते हैं।

जो छात्र ग्रामीण इलाकों में रहते हैं, जहां इंटरनेट की समस्‍या है, तो ऐसे छात्र अपना रिजल्‍ट एसएमएस के जर‍िये मोबाइल पर मंगा सकते हैं। मोबाइल पर एसएमएस के जर‍िये अपना र‍िजल्‍ट प्राप्‍त करने के लिए छात्र नीचे दिये गए स्‍टेप्‍स फॉलो करें।

  • अपने मैसेज बॉक्‍स में जाएं।
  • कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट पाने के लिए UK10रोल नंबर लिखें .
  • इसके बाद इसे 5676750 पर भेज दें। कक्षा 10वीं का पर‍िणाम (UK Board 10th Result 2022) मोबाइल में एसएमएस के जर‍िये आ जाएगा।