वीडियो: कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन ने निकासी और सतर्कता की चेतावनी दी

Share

कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। सुबह नेपाल स्थित बराह क्षेत्र में जलस्तर में हुई बढ़ोतरी का असर दिन में कोसी नदी पर भी देखने को मिला। The water level of Kosi river increased शाम 04 बजे कोसी बराज स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार कोसी नदी का जलस्तर 01 लाख 95 हजार 220 क्यूसेक पर स्थिरावस्था में दर्ज किया गया। जबकि बराह क्षेत्र का जलस्तर 01 लाख 29 हजार 800 क्यूसेक घटते क्रम में था। इस दौरान कोसी बराज के 25 फाटक खोले गए। संवेदनशील और अति-संवेदनशील स्थलों पर अभियंताओं की सतत निगरानी जारी है ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि बाढ़ के मद्देनजर नावों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की जाए, ताकि सुरक्षित आवागमन संभव हो सके। साथ ही, पशुचारे की समस्या को देखते हुए राहत सामग्री की भी मांग की गई है।