उत्तराखंड में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, पुलिस लाइन के कृष्णोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी

Share

Janmashtami 2022: देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। उत्तराखंड में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। राजधानी देहरादून में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आज पुलिस लाइन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिसकर्मियों को शुभकामानाएं दीं। इस दौरान देहरादून के पुलिस कप्तान ने भी भजन सुनाकर समा बांधा। लोक कलाकारों से पहले उन्होंने श्याम की भक्ति में रमी भजन सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित राज्यपाल ने कहा कि हम सभी को श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। मुख्मयंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि श्रीकृष्ण का पूरा जीवन ही समाज को सीख देता है। उनके जीवन को जानने मात्र से ही लोग धन्य हो जाते हैं। इससे पहले पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अतिथियों को रुद्राक्ष की माला भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान लोक गायिका प्रियंका महर और किशन महिपाल के भजनों और गीतों से लोग कृष्ण भक्ति में सराबोर हो गए।

पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में देहरादून जनपद के सभी थानों की अलग-अलग झांकी लगाई गई। इस दौरान कलाकारों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री द्वारा मौजूद लोगों को जन्माष्टमी के पर्व पर अपनी शुभकामनाएं दी और पुलिस परिवार को उनके द्वारा आयोजित किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बधाई दी। डीजीपी अशोक कुमार ने सभी प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।