उधम सिंह नगर जिले की कृतिका मदान ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 99. 4% अंक हासिल कर देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है जो पूरे राज्य के लिए बेहद गर्व की बात है। Krithika All India Third Rank कृतिका ने यह उपलब्धि सेल्फ स्टडी के जरिए हासिल की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं कृतिका को फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ ही कई जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने भी कृतिका को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सम्मानित किया। कृतिका ने बताया यह मुकाम हासिल करने के लिए उन्होंने प्रतिदिन 3 घंटे पढ़ाई की। उन्होंने बताया इस उपलब्धि के पीछे उनके गुरुजन, माता पिता का हाथ रहा है। उन्होंने युवाओं को मेसेज देते हुए कहा कि किसी से भी कंपटीशन न करें बल्कि खुद से कंपटीशन करे उपलब्धि आपको मिल जाएगी। इसी का परिणाम रहा कि एकाउंटस, बिजनेस और पेंटिंग में 100-100 फीसदी तो अंग्रेजी में 98 और इकोनॉमिक्स में 99 फीसदी अंक हासिल किए। आगे उनका लक्ष्य आईएएस बनकर देश के विकास में अपनी सहभागिता देना है।