एक्शन में कुमाऊं कमिश्नर: प्राइवेट फिटनेस सेंटर में मारा छापा, देखते ही देखते सारे दलाल हुए रफूचक्कर

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी में विवादों और शिकायतों को लेकर सुर्खियों में चल रहे फिटनेंस सेंटर में छापेमारी की। जहां गाड़ियों के फिटनेस करने के नाम पर दलाली और भ्रष्टाचार उजागर हुआ है।

Share

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के काम करने का तरीका अन्य अधिकारियों से हमेशा अलग रहा है। वह क्षेत्र में अव्यवस्थाएं व अनियमितताएं देखने के लिए बिना सूचना के कभी भी कहीं भी निरीक्षण के लिए पहुंच जाते हैं। Kumaon Commissioner Deepak Rawat Raid ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला। हल्द्वानी में बृहस्पतिवार को आयुक्त दीपक रावत ने विवादों और शिकायतों को लेकर सुर्खियों में चल रहे फिटनेंस सेंटर में छापेमारी की। जहां गाड़ियों के फिटनेस करने के नाम पर दलाली और भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। फिटनेस सेंटर में कमिश्नर के छापे की खबर से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सारे दलाल रफूचक्कर हो गए। जब कुमाऊं कमिश्नर ने वहां काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ की तो कोई भी ठीक से जवाब नहीं दे पाया।

आयुक्त दीपक रावत ने छापे के दौरान सेंटर में स्टाफ के अलावा केवल वाहन स्वामी व फिटनेस कराने आने वाले वाहन चालकों को ही प्रवेश कराने, आवाजाही करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए महीने भर की सीसीटीवी फुटेज भी तलब की। बुकिंग काउंटर में धनराशि जमा कराने के बाद उनसे अतिरिक्त धनराशि की मांग की जाती है। इस पर आयुक्त ने फिटनेस सेंटर के मैनेजर अनुज को फटकार लगाई और कहा कि भविष्य में इस प्रकार का कृत्य मिला तो एफआईआर दर्ज होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साफ निर्देश हैं कि जहां जनता के काम होते हैं, वहां लगातार मॉनिटरिंग होनी चाहिए, लेकिन परिवहन विभाग की ओर से मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है। इसके लिए आरटीओ को भी नोटिस जारी किया जाएगा।