Deepak Rawat College Audit: अपने चिर-परिचित अंदाज और कार्यशैली का उदाहरण देते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने नैनीताल के हल्द्वानी में शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मंगलवार को अचानक राजकीय इंटर कॉलेज फूलचौड़ (Government Inter College Phulchod) पहुंचे। उन्होंने 11वीं और 12वीं की क्लास में पहुंचकर विद्यार्थियों से पढ़ाई के संबंध में पूछा तो 11वीं के छात्रों ने बताया कि अंग्रेजी के शिक्षक शॉर्टकट में पढ़ाते हैं। इसके बाद दीपक रावत 12वीं क्लास के बच्चों के बीच पहुंचे। रावत ने शिक्षा की गुणवत्ता जांचने के लिए इंग्लिश के टीचर को बुलाया और सभी बच्चों को पढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही वह खुद भी छात्रों के बीच बैठ गए।
इस दौरान उन्होंने पाया कि इंग्लिश टीचर मात्र बच्चों को समरी (सारांश) पढ़ा रहे हैं, जिस पर उन्होंने अपनी कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने बच्चों के सामने ही प्रिंसिपल और टीचर को कड़ी फटकार भी लगाई। उन्होंने बताया कि कॉलेज में शिक्षकों के ना आने की शिकायत मिली थी इसके बाद औचक निरीक्षण करने का फैसला किया गया। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि, शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो, बच्चों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ ना हो इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है। एक महीने बाद एडिशनल डायरेक्टर से रिपोर्ट ली जाएगी। उसके बाद दोबारा से विद्यालय का दौरा किया जाएगा।