उत्तराखंड पुलिस की कुंभ में जबरदस्त पुलिसिंग , इस कुंभ को खोने के लिए नही मिलाने के लिए जाना जाएगा

Share

फिल्मों में कुंभ के मेले में खोने का डायलॉग आपने बहुत बार सुना होगा लेकिन कुम्भ मेले में उत्तराखंड पुलिस की इतनी शानदार पुलिसिंग है कि यहाँ कोई खो रहा है तो कुम्भ की ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मी उसे परिवार से मिलाने की हर संभव कोशिश में जुट जाता है और मिलाकर ही दम लेता है जी हाँ अभिषेक निषाद खो गया था जो कुछ बोल नही सकता लेकिन उत्तराखंड पुलिस की निरंतर कोशिश ने अभिषेक अपने परिजनों को मिल गयायह बच्चा थाना रायवाला कुंभ 2021 खोया पाया केंद्र मैं आज दिनांक 9 अप्रैल को मिला है जो बोल नहीं सकता है अभिषेक निषाद पुत्र भगवान निषाद निवासी काली की ढाल सर्वहारा नगर ऋषिकेश
को सुबह 7:00 बजे khoya था रात को 8:30 बजे मिला
सूचना देने वाले का नाम– अरुण बौद्ध रायवाला फल विक्रेता
रायवाला खोया पाया केंद्र से
1)सब इंस्पेक्टर कृष्णा जाड़ा 2)constable अभिषेक चौधरी
3)Constable नीरजू कनौजिया
4)Constable विशंभर नेगी
उपरोक्त हेतु मेला क्षेत्र में बनाए गए 23 खोया पाया केंद्रों से संपर्क किया गया  वायरलेस सेट से प्रसारित किया गया  साथ में मेला क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरा में देखा गया  उसके अलावा वेरीवेल मैसेज डिस्प्ले के थ्रू उपरोक्त बालक की फोटो प्रसारित की गई ।