कुंवर प्रणव का हाई वोल्टेज ड्रामा, इंस्पेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप..चैंपियन पर भी मुकदमा दर्ज

Share

देहरादून: अपने बयानों और कारनामों से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन हमेशा मीडिया में छाए रहते हैं। एक बार फिर से वो सुर्खियों में हैं। अभी तक अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों पर हमलावर रहने वाले चैंपियन ने इस बार पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया है। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोका तो विवाद खड़ा हो गया। पहले बेटे और फिर चैंपियन ने इंस्पेक्टर पर शराब पीकर बदसलूकी करने का आरोप लगाया। चैंपियन ने जिले के आला अफसरों से शिकायत की और फिर थाने पहुंच गए।

कुंवर प्रणव थाना डालनवाला के प्रभारी निरीक्षक ने ट्रैफिक चेकपोस्ट पर उनके बेटे की गाड़ी रोककर अभद्रता की। वहीं, रात हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आ गया है। मेरे बेटे ने अपने साथ हुई अभद्रता के बाद उनको मौके पर बुलाया। जिसके बाद वह कोतवाली पहुंचे, लेकिन शराब के नशे में धुत डालनवाला निरीक्षक ने उनसे बात तक नहीं की। कुंवर प्रणव चैंपियन ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है और पूरे मामले में जांच की मांग की है। पुलिस चेकिंग के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालने और थाने जाकर इंस्पेक्टर के साथ बदसलूकी कर धमकाने के मामले में पुलिस ने डालनवाला थाने में चैंपियन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।