उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का शोर अपने चरम पर है कोई ग्राम प्रधान बनना चाहता है, तो कोई क्षेत्र पंचायत सदस्य, को जिला पंचायत के लिए ताल ठोक रहा है। ऐसे में कई अजब गजब उम्मीदवार भी चुनावू मैदान में उतरे हुए हैं, और इनका अंदाज लोगों को खूब भा रहा है। और कुछ उम्मीदवारों को मिले चुनाव चिंह भी खूब सुर्खियों में है। Comedian Lachu Da in Panchayat elections अब मै आपको प्रचार कि कुछ तस्वीरें दिखा रहा हूं। दरअसल ये तस्वीर चुनाव प्रचार की है, और उम्मीदवार है क्षेत्र पंचायत सदस्य का, लेकिन जब आप इस उम्मीद वार के नाम और कद को देखेंगे तो आप कहेंगे, क्या ऐसा भी हो सकता है? जी हां दोस्तो पंचायत चुनाव में उम्मीदवार का नाम है पहाड़ी लच्छू दा। लच्छू दा का चुनाव प्रचार का अंदाज जहां बेहद अलग है। वहीं लच्चू दा का कद भी लोगों को उनके साथ छोड़ने का काम कर रहा है। लच्छू दा महज 3.5 फीट है। लच्छू दा पंचात चुनाव में छाये हुए हैं, लच्छू दा का नाम लक्ष्मण कुमार है और बागेश्वर में अपना जलवा दिखा रहे हैं। लच्छूदा त्रिस्तारिया पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य के उम्मीदवार है। लच्छू पहाड़ी नाम से फेमस यह कुमाउनी कलाकार अपनी अदाकारी से लोगो का दिल जीत रहा है। पंचायत चुनाव में प्रचार प्रसार में लच्छू अलग अंदाज में नजर आ रहे हैँ। कभी घोड़े में तो कभी छोटे छोटे पाँव से बड़े बड़े पहाड़ो में चलते, नाचते, गाते लोगो का खूब मनोरंजन करते नजर आ रहे हैँ।
लच्छू पहाड़ी कुमाउनी फिल्मों में अपनी कलाकारी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई कुमाउनी फिल्मों में काम किया है और अपनी अदाकारी से दर्शकों का मन मोहा है, और अब बारी है चुनाव में वोटर का मन जीतने की। दरअसल, लच्छुदा की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण उनका कुमाउनी संस्कृति से जुड़ाव भी है। जब जड़ मजबूत होगी तो पेड़ अपने आप मजबूत होगा ऐसा कुछ लच्छुदा भी कहते बौना लच्छूदा का कहना है कि वह छोटे कद के जरूर हैं लेकिन क्षेत्र के लिए बड़े काम करने की सोच रखते हैं। लच्छुदा क्षेत्र पंचायत सदस्य बनकर अपने क्षेत्र की समस्याओं को समझना और उनका समाधान करना चाहते हैं। उनकी इस सोच ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। पहाड़ों में किस तरह की परेशानिया होती है। ये एक उत्तराखंडी पहाड़ी अच्छी तरह से जान सकता है और समझ सकता है, और लच्छु दा भी उन पाहड़ी लोगों में शामिल हैं जो अपनी संस्कृति..अपने घर गांव से जुड़े रहे हैं। लच्छूदा अपनी परिस्थितियों को स्वीकार करते हुए अपने इंसानियत और काम करने की क्षमता लोगो को बता रहे हैँ कि उन्हें भगवान ने मारा है, आप मत मारना और साथ ही वो कहते हैं कि वह कद में छोटे जरूर हैं लेकिन अगर जीतते हैँ तो क्षेत्र के लिए काम बड़े करेंगे। वैसे लच्छु दा कॉमेड़ी में दमाल मचाते रहे हैं और चुनाव में कमाल करने की बारी है दअसल दगड़ियो उनका अलग अंदाज ही उनको औरों से अलग बनाता है लक्ष्मण कुमार खच्चर पर सवार होकर जनसंपर्क के पर निकल पड़ते हैं। अब ये तो हम सभी जानते हैं पहाड़़ में घोड़े कहां आएं। तो इसलिए लच्छूदा खच्चर से ही काम चला रहे हैं।
दरअसल लक्ष्मण सिंह यानि अपने लच्छू दा मशहूर कॉमेडी कलाकार भी हैं। वो कई कुमाउंनी म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके हैं, साथ ही सैकड़ों बार मंच पर परफॉरमेंस दे चुके हैं। लक्ष्मण का पहाड़ी लच्छू दा के नाम से यू ट्यूब चैनल भी है, लेकिन एक और खास बात लच्छू दा को सबसे अलग बनाती है वो है उनकी कम लंबाई। दिव्यांग लच्छू दा साढ़े तीन फीट लंबाई वाले शायद इकलौते उम्मीदवार हैं जो पंचायत चुनावों में दावेदारी कर रहे हैं। बागेश्वर के गरुड़ विकासखंड के रहने वाले लच्छू दा गड़खेत सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए प्रत्याशी हैं। वैसे उत्तराखंड के कई इलाके आज भी मूलभूत सुविधावों के आभाव को झेल रहे हैं, और लच्छू दा का क्षेत्र भी कुछ ऐसा ही है। बड़ी साफगोई से लच्छू दा जनता से कहते हैं, अभी मैं खच्चर पर सवार होकर आ रहा हूं, क्योंकि यहां सड़कें नहीं हैं, लेकिन अगर आप मुझे जिता दोगे तो मैं सड़क बनवाऊंगा और कार में बैठकर आपके बीच आऊंगा। अब ऐसा नहीं कि यहां से सिर्फ लच्छू दा ही उम्मीदवार हों, लच्छू दा के खिलाफ 2 अन्य दावेदार मैदान हैं। लेकिन लच्छूदा उन दोनो उम्मीदवारों से भेहद अलग है। इस तस्वीर को देखिए कैसे लच्छू दा कुछ महिलाओं के सामने गाने पर नाच रहे हैं। मुश्करा रहे हैं, और अपने पंचायत चुनाव की उम्मीदवारी का आनंद ले रह हैं।
वैसे लच्छूदा एक कमेडियन हैं, और लोगों को हसाना और उनके साथ कनेक्ट होना आता है, और इधर ये भी सच है कि इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार कुछ कॉमेडी जैसा ही हाल देखने को मिला है, हालांकि अब चुनाव की तारीख बेहद नजदीक आ रही है, और उम्मीदवारों की दिल की धड़कने जहां बढ रही हैं हैं वहीं बागेश्वर वाले लच्छूदा अपने प्रचार को इंजॉय कर रहे हैं, तो एक तरफ लच्छूदा दूसरी तरफ उम्मीदवारों को मिल रहे चुनाव चिंह भी खूब चर्चा में कई मजेदार चुनाव चिन्ह भी शामिल हैं, जिनकी खूब चर्चा हो रही है, प्रत्याशी बड़े मजेदार और गुदगुदाने वाले चुनाव चिन्ह लेकर अपने लिए वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के नाम नहीं होते हैं। ऐसे में चुनाव चिन्ह ही प्रत्याशियों की पहचान होती है। प्रत्याशियों को मिलने वाले चुनाव चिन्ह मतदाताओं के बीच विशेष पहचान और महत्व रखते हैं। अब किसी प्रत्याशी के हाथ आम, अनार, अंगूर, अन्नानास, आइसक्रीम जैसी खाने-पीने की चीजें लगीं तो कोई ईंट, अंगूठी, कुल्हाड़ी, कलम-दवात, पैन, उगता सूरज, कप-प्लेट, कैप जैसे चुनाव चिन्हों से संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इन मजेदार चुनाव चिन्हों को लेकर प्रत्याशियों के अनोखे दावे भी देखने को मिल रहे हैं.. अब लच्छूदा का ये अंदाज कैसा लगा आपको। और चुनाव चिंह को लेकर आप क्या कहेंगे आप कमेट कर बता सकते हैं।