हरिद्वार: जमीन का विवाद बनी अमरदीप चौधरी की मौत की वजह, शार्प शूटर समेत 3 गिरफ्तार

Share

Haridwar Amardeep Murder: हरिद्वार पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर और भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष, गैंगस्टर अमरदीप चौधरी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस सिलसिले में मेरठ के कुख्यात शार्प शूटर मानू मलिक उर्फ गोली सहित तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार अन्य बदमाशों का नाम राजकुमार मलिक व हर्षदीप मलिक है। तीनों आरोपी बाप-बेटे हैं। पुलिस ने मामले में 24 घंटे के अंदर ही तीनों आरोपियों को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या के लिए इस्तेमाल तमंचा भी बरामद किया है। हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है।

जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपी राजकुमार मलिक, अमरदीप चौहान के साथ मिलकर प्रॉपर्टी का काम करता था। कुछ समय पहले ही एक जमीन की खरीद-ब्रिकी के लिए राजकुमार को कमीशन के रूप में करीब 7 लाख रुपए मिलना था, जो कई बार कहने पर भी अमरदीप चौहान ने राजकुमार मलिक को नहीं दिया। पुलिस के मुताबिक रविवार रात को हिसाब-किताब को लेकर ही राजकुमार ने अमरदीप को अपने घर पर बुलाया था, जहां अमरदीप अपने एक दोस्त के साथ मौके पर पहुंचा था। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। तभी तैश में राजकुमार ने गोली चला दी और गोली सीधे अमरदीप की कमर में नीचले हिस्से में लगी। गोली की आवाज सुनते ही अमरदीप का दोस्त जैसे ही कमरे में घुसा तो राजकुमार ने उस पर गोली चलाई, जिस कारण वो भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जा रहा हैं कि राजकुमार की मेरठ में एक जमीन थी, जिसे उसने कुछ समय पहले ही 50 लाख रुपए में बेचा था। अमरदीप ने इसी पैसे को प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करवाया था, जिसमें हुए मुनाफे को लेकर दोनों के बीच उस समय से वाद-विवाद हो रहा था। रविवार रात अमरदीप उसे 50 हजार देने के लिए भी लेकर गया था, लेकिन 50 हजार की रकम को कम बताते हुए दोनों के बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद इस गोलीकांड को अंजाम दिया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हत्या पैसों के लेनदेन को लेकर की गई है। मृतक अमरदीप का भी आपराधिक इतिहास रहा है। वहीं, हत्याकांड को अंजाम देने वालों के खिलाफ भी कई संगीन मामलों में वाद दायर चले आ रहे हैं। हाल ही में एक आरोपी जेल से छूट कर आया है। पुलिस तीनों आरोपियों की आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।