टिहरी जनपद के चंबा-ऋषिकेश नेशनल हाईवे-34 बगड़धार-कुंजापुरी के पास भारी मलवा आने से देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है। Chamba-Rishikesh National Highway-34 बड़ी संख्या में दोनों ओर फंसे वाहन। राहगीरों को झेलनी पड़ रही है बड़ी भारी परेशानी। प्रशासन ने रूट को किया है डाइवर्ट। राजमार्ग को खोलने के लिए NH जुटा। 3 से 4 घंटे का राजमार्ग को खुलने में लग सकता है अभी और वक्त।