केदारनाथ पैदल मार्ग पर लैंडस्लाइड, मलवे की चपेट में आए दो लोगों की मौत..तीन घायल

Share

केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर आज जंगलचट्टी गधेरे के पास समय 11ः20 बजे करीब ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर आने के कारण इस क्षेत्र में आवागमन कर रहे यात्री/डण्डी/कण्डी संचालक इसकी चपेट में आ गये थे। Disaster In Kedarnath हादसे में दो लोगों के मौत की खबर है, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू टीम ने घायलों का रेस्क्यू किया और उन्हें हॉस्पिटल भिजवाया। वहीं एक व्यक्ति लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। दो दिन पहले भी भारी बारिश के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग पर एक व्यक्ति की मौत हुई थी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पहाड़ी पर भूस्खलन की वजह से यह घटना हुई। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया। घायलों को खाई से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।

मृतकों की पहचान:

  1. नितिन कुमार (18 वर्ष), पुत्र रावेल सिंह, जिला डोडा, जम्मू-कश्मीर
  2. चंद्रशेखर, जिला डोडा, जम्मू-कश्मीर

घायल मजदूर:

  1. संदीप कुमार, पुत्र दया कृष्णा, ग्राम गली, जिला डोडा, जम्मू
  2. आकाश चितरीय, पुत्र दामोदर दास, भावनगर, गुजरात
  3. नितिन मन्हास, पुत्र मनजीत, जिला डोडा, जम्मू