बेहद खूबसूरत है पहाड़ों की गोद में बसा लैंसडाउन, खूबसूरत वादियां देखने दोस्तों के साथ पहुंचे अनुपम खेर

Share

घूमने-फिरने से दिमाग एकदम रिलैक्स हो जाता है और मन भी बहुत शांत होता है। अगर खूबसूरत और शांत जगहों पर घूमने जाते हैं तो यह हमारी मानसिक सेहत के लिए भी अच्छा होता है। ऐसी ही एक जगह है उत्तराखंड का लैंसडाउन, जिसे अपनी सैनिक ब्यूटी के लिए जाना जाता है। अगर सूर्योदय या सूर्यास्त होने के समय हिमालय की चोटियों का मन मोह लेने वाला नजारा देखना चाहते हैं तो यह जगह बेस्ट है। वहीं अभिनेता अनुपम खेर लैंसडौन की खूबरसूरत वादियों का दीदार करने पहुंचे। उनके यहां पहुंचते ही सेल्फी लेने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन अभिनेता ने भी किसी को निराश नहीं किया। उन्हें सभी के साथ खूब तस्वीरें खिंचवाई। अभिनेता के इस व्यवहार ने उनके फैंस को बेहद खुश किया। हाल ही की चर्चित फिल्म कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर को खूब पसंद किया गया था। लैंसडौन की आबोहवा से प्रभावित अभिनेता ने कहा कि यहां फिल्में करने के लिए बेहतरीन जगह है। अनुपम खैर यहां अपने दोस्तों के साथ पहुंचे हैं।