वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने गुरुवार उप निरीक्षकों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं। 18 दिसंबर 2025 को जारी आदेश के तहत कुल 10 उप निरीक्षकों को उनके वर्तमान तैनाती स्थल से हटाकर नई थानों, चौकियों और शाखाओं में जिम्मेदारी सौंपी गई है। Dehradun Police Transfer जारी आदेश के अनुसार उप निरीक्षक कुलदीप शाह को कोतवाली पटेलनगर से स्थानांतरित कर एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया है, जबकि उप निरीक्षक प्रमोद शाह को एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय से कोतवाली पटेलनगर में तैनात किया गया है। चौकी प्रभारी स्तर पर भी बदलाव किए गए हैं, जिनमें उप निरीक्षक आशीष कुमार को चौकी प्रभारी लक्खीबाग से हटाकर चौकी प्रभारी आईएसबीटी बनाया गया है। वहीं उप निरीक्षक जयवीर सिंह को थाना नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी लक्खीबाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अन्य आदेशों में उप निरीक्षक संजय रावत को चौकी प्रभारी बालावाला से चौकी प्रभारी मयूर विहार तथा उप निरीक्षक सुनील नेगी को कोतवाली डोईवाला से चौकी प्रभारी बालावाला नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उप निरीक्षक राजीव धारीवाल को चौकी प्रभारी मयूर विहार से थाना सहसपुर भेजा गया है, जबकि उप निरीक्षक विजय थपलियाल को थाना सहसपुर से थाना डोईवाला स्थानांतरित किया गया है। जारी आदेश में रिजर्व पुलिस लाइन से भी दो स्थानांतरण किए गए हैं। उप निरीक्षक मुकेश नेगी को रिजर्व पुलिस लाइन से थाना बसंत विहार तथा उप उप निरीक्षक मदन बिष्ट को रिजर्व पुलिस लाइन से थाना नेहरू कॉलोनी में नई तैनाती दी गई है।