देर रात से लगातार हो रही भारी वर्षा और बिजली की गड़गड़ाहट के बाद क्षेत्र में कई जगह बिजली गिरने ओर जलभराव की समस्या सामने आई है। जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र में भ्रमण किया। Lightning strikes in Rishikesh इस दौरान आस्था पथ की बाउंड्री से सटे एक मंदिर के गुंबद पर बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त होने और मंशा देवी कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर पानी जमा होने की घटना का निरीक्षण कर स्थिति को देखा। डा. अग्रवाल ने कहा कि तीव्र से अति तीव्र वर्षा और उसके साथ बिजली गिरने से नगर के कई जगहों पर मकान और अन्य दीवारें क्षतिग्रस्त हुईं है। निरीक्षण करने के बाद मंत्री ने उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा से फोन पर वार्ता कर नुकसान का आंकलन करने को टीम भेजने को कहा। साथ ही रायवाला आडवाणी प्लाट सहित जहां अत्यधिक पानी जमा हो गया है, वहां पानी की निकासी करने के लिये निर्देशित किया।