Earthquake: उत्तराखंड में देर रात भारी बारिश के बीच डोली धरती..घरों से बाहर भागे लोग

Share

Uttarakhand Earthquake: बीती देर रात करीब 10.15 बजे से 10.20 के आसपास दिल्ली-NCR सहित UP, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, राजस्थान और बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 6.6 बताई गई है। बताया गया है कि इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में रहा। भारत के अलावा, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कजाकिस्तान और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली एनसीआर और देहरादून में भूकंप के झटके लगने पर लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल गए। भूकंप के ये झटके कई सेकंड तक महसूस किए गए हैं।

उत्तराखंड में देहरादून, ऋषिकेश, रुड़की और हरिद्वार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के बाद काफी देर तक लोगों में अफरातफरी का माहौल रहा। हालांकि, अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है। एक तरफ उत्तराखंड में बारिश हो रही है तो इसी बीच भूकंप आने से लोगों को डर और बढ़ गया है। गौर हो कि हिमालयी राज्य उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील जोन पांच में आता है। उत्तराखंड में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, कुमाऊं के कपकोट, धारचूला, मुनस्यारी भूकंप की दृष्टि से सबसे अधिक संवेदनशील हैं। वैज्ञानिक पहले भी हिमालयी क्षेत्र में बड़े भूकंप की आशंका जता चुके हैं।