Uttarakhand Poltics News: धामी सरकार एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मना रही है। भाजपा नेता सरकार के इस कार्यकाल को बेमिसाल बता रहे हैं, लेकिन विपक्ष सरकार के कार्यकाल को नाकाम बता रहा है। हरीश रावत ने धामी सरकार के कार्यकाल को विफल बताया है। धामी सरकार के एक साल पूरे होने पर हरीश रावत ने निशाना साधा है। आर्य ने कहा धामी सरकार का एक साल का कार्यकाल बिल्कुल विफल रहा है। उनके मुताबिक सरकार विकास कार्यों पर बजट पूरा खर्च नहीं कर सकी। इसके अलावा जो वादे बीजेपी ने चुनाव के समय घोषणा पत्र में किए थे, उनको सरकार धरातल पर नहीं उतार सकी।
हरीश रावत ने कहा कि धामी सरकार के पास एक साल भी बताने के लिए कुछ नहीं है। प्रदेश में ऐसा कोई इलाका नहीं है, जहां सड़कों पर गड्ढे नहीं हैं। जिस पर प्रदेश में सड़कों में इस कदर गड्ढे हो वहां समझा जा सकता है कि सरकार ही गड्ढे में है। हरीश रावत ने तंज मारते हुए कहा कि धामी सरकार में कई मंत्री अपने-अपने विभागों में खुद गड्ढा मंत्री हैं। हरीश रावत ने आरोप लगाया बीजेपी सरकार में अफसरशाही हावी है। आपदा तंत्र के लिहाज से कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी। सरकार में नियम कानून व्यवस्था बिल्कुल फेल है। रोजगार देने के नाम पर बेरोजगारों पर लाठीचार्ज किया गया, बस यही सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
हरीश रावत ने कहा कि इन 6 सालों में बीजेपी ने बेरोजगारी, महिला नौजवानों का उत्पीड़न और महंगाई के अलावा कुछ नहीं दिया है। बीजेपी के राज में आज प्रदेश के किसान हताश और निराश है। ऐसे में सरकार के पास अपनी उपलब्धियां बताने के लिए कुछ भी नहीं है। कहा सरकार अहंकार में डूबी हुई है। खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। शराब सस्ती और बिजली-पानी लगातार महंगा होता जा रहा है। किसानों की आय बढ़ाने का दावा करने वाली सरकार के कार्यकाल में किसान मुआवजे के लिए परेशान है। उन्होंने कहा विपक्ष ने लगातार किसानों के मुद्दे पर सरकार से अनुरोध किया और जगाया भी, लेकिन सरकार ने विपक्ष की एक नहीं सुनी।