हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में एक बार फिर से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। जिला एवं सत्र न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले एक अधिवक्ता अभिषेक भारद्वाज से कुख्यात सुनील राठी के नाम से 5 लाख की रंगदारी मांगी गई है। इस मामले में सिडकुल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है। साथ ही कॉलिंग वाले नंबर को ट्रेस करने का कार्य किया जा रहा है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कल ही यह प्रकरण संज्ञान में आया है। इसमें मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें विवेचना की जा रही है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया जा चुका है। जिस नंबर से फोन कर रंगदारी की डिमांड की गई थी उसकी डिटेल निकाली गई है। यह नंबर कौन इस्तेमाल कर रहा था, कहां इस्तेमाल कर रहा था, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक अधिवक्ता अभिषेक भारद्वाज पुत्र अनंत शंकर शर्मा निवासी सरदारों वाली हवेली अपर रोड नगर कोतवाली रोशनाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहे हैं। बीते 31 मार्च की दोपहर करीब दो बजे वह कोर्ट परिसर स्थित अपने चेंबर में बैठे थे। तभी मोबाइल फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने अपना नाम सागर बताते हुए कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी का नाम लिया और कलीम के खर्च के लिए पांच लाख रुपये मांगे। गैंगस्टर कोर्ट के बाहर बुलाया, जब अधिवक्ता वहां पहुंचा तो कोई नहीं मिला। दोबारा से फिर कॉल की और कोर्ट से जाने की बात कहते हुए बाद में मिलने के लिए कहा। साथ ही अपने साथी शुभम पंवार निवासी देहरादून, रजत सती, अभय शर्मा निवासी खड़खड़ी का नाम बताते हुए कहा कि सभी की पांच अप्रैल को गैंगस्टर कोर्ट में तारीख है। ये मामला सामने आते ही पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।