UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा

Spread the love

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य आज रुड़की पहुंचे इस दौरान उन्होंने UKSSSC पेपर लीक ममाले में कहा कि राज्य सरकार पेपर लीक करने वाले माफियों को संरक्षण दे रही है UKSSSC Paper Leak Case आज फिर एक पेपर लीक हुआ जोकि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया।। उन्होंने कहा कि सरकार नकल विरोधी कानून की बात कर रही वो जाहिर हो चुका है कि जो लोग पूर्व में इस काम कर चुके हैं वो आज भी संलिप्त हैं। भले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हो लेकिन आज भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।।साथ नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि जब से बीजेपी सरकार बनी है नकल माफियों ने पेपर लीक किए हैं। युवाओं के साथ छलावा किया जा रहा है।