उत्तराखंड: तीन बच्चों को उनके हाल पर छोड़ हेयर ड्रेसर के साथ भागी मां, पति से बनाया था यह बहाना

Share

Almora News: उत्तराखंड के द्वाराहाट से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन बच्चों की मां पास के ही हेयर ड्रेसर के साथ भाग गई। काफी देर तक भी जब महिला घर नहीं लौटो तो परिजनों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की। जैसे ही उनको सच पता लगा परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद परिजन कोतवाली पहुंचे। इसके बाद आरोपी से महिला के रिश्तेदारों ने मोबाइल पर बात की। परिजनों दावा किया कि दूसरे समुदाय का युवक महिला को अपने साथ लेकर घूम रहा है। बताया कि आरोपी अलग-अलग स्थानों पर मिलने की बात कर गुमराह कर रहा। जिसके बाद पूरे घटनाक्रम को लेकर लोगों में आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार द्वाराहाट थाना क्षेत्र का एक ग्रामीण शनिवार शाम रानीखेतवासी अपने रिश्तेदारों को लेकर कोतवाली पहुंचा।

बताया कि हालिया उसकी पत्नी वायरल की चपेट में आ गई थी। रानीखेत में एक निजी चिकित्सक के यहां वह इलाज को पहुंची थी। तब उसने पति को बताया था कि चिकित्सक ने उसे 20 दिन बाद बुलाया है। लेकिन उसने ईद वाले दिन चिकित्सक से मिलने की बात कही, ऐसे में भरोसा कर पति ने उसे वाहन में बैठा कर उपचार के लिए भेज दिया। आरोप लगाया कि उसी दिन रानीखेत में हेयर ड्रेसर की दुकान चलाने वाला समुदाय विशेष का युवक उसे बरगलाकर भगा ले गया। बताया जा रहा है कुछ दिन पहले महिला की मां की तबियत खराब हो गया थी। तब उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। आरोपी का एक परिजन भी वहीं भर्ती था। तब युवक ने मदद का हवाला दे करीबी बढ़ाई थी। परिजनों का कहना है कि महिला का नंबर भी ले लिया था। तभी से वह संपर्क में रहा और उसकी मजबूरी का लाभ उठाता रहा। मामला तब खुला जब महिला के मोबाइल में नाई के साथ उसकी सेल्फी पकड़ी गई। 40 साल की महिला के तीन बच्चे भी हैं। कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया की पुलिस महिला के परिजनों से पूछताछ में जुटी है।