उत्तराखंड में विधायकों की मौज! अब मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन-भत्ता; विधेयक को मिली मंजूरी

अभी तक उत्तराखंड में विधायकों को वेतन भत्तों के तहत 2.90 लाख रुपए मिलते हैं। इस खबर में जानिए विधेयक पास होने के बाद विधायकों का वेतन कितना हो जाएगा?

Share

उत्तराखंड में विधायकों और पूर्व विधायकों को अब बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। राजभवन ने इसके लिए विधानसभा विविध संशोधन विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी है। MLA Salary Uttarakhand जिससे इसका रास्ता साफ हो गया है। इस प्रावधान के बाद विधायकों के कुल वेतन-भत्तों में करीब एक लाख रुपये तक की वृद्धि हो जाएगी। अब प्रतिमाह लगभग चार लाख रुपये वेतन-भत्ते के रूप में मिलेंगे। साथ ही विधायकों और उनके आश्रितों को कैशलेस इलाज की सुविधा भी मिलेगी। राजभवन ने इसके लिए विधानसभा विविध संशोधन विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी है। जल्द ही ये अधिनियम बन जाएगा। इससे उत्तराखंड विधानसभा के सदस्यों व पूर्व सदस्यों के वेतन-भत्तों व पेंशन में बढ़ोतरी होने जा रही है। साथ ही विधायकों व उनके आश्रितों को कैशलेस इलाज की सुविधा भी मिलेगी।

राज्य सरकार ने गैरसैंण में हुए मानसून सत्र में विधायकों के वेतन-भत्ते बढ़ाने और उन्हें कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए विधानसभा विविध विधेयक पारित किया था। इससे पहले विधायकों के वेतन व पूर्व विधायकों की पेंशन में वर्ष 2018 में वृद्धि की गई थी।लंबे समय में इसको बढ़ाने की मांग चल रही थी। इसके लिए तदर्थ समिति बनाई गई। समिति ने अपनी रिपोर्ट में कई बदलाव करने की सिफारिश की थी। जैसे कि ड्राइवर का मानदेय अब तक 12,000 रुपये था। वर्तमान समय में इस राशि में ड्राइवर मिलना भी मुश्किल हो रहा था। अब इस राशि को बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया गया है। इसी तरह से फोन, रेलवे कूपन आदि के भत्ते में भी बदलाव किए गए हैं। विधायकों को कर्मचारियों के समान कैशलेस सुविधा भी इसी आधार पर देने की सहमति दी गई है।