पौड़ी गढ़वाल के सतपुली में गुलदार ने फिर किया बच्चे पर हमला, सात साल के मासूम को किया जख्मी

Spread the love

पौड़ी जिले में गुलदार के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार के दिखने और हमले की खबरें लोगों के बीच भय का माहौल पैदा कर रही है। Terror Of Leopard In Uttarakhand इसी बीच पौड़ी गढ़वाल के सतपुली क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण कार्य में जुटे नेपाली श्रमिकों के डेरे पर एक बार फिर गुलदार ने हमले का प्रयास किया। बीती देर रात गुलदार ने टेंट में अपने मां पिता के बीच में सो रहे एक नौ साल के बच्चे को खींचने का प्रयास किया। घटना रात करीब 11:30 बजे की है। गुलदार के हमले से बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। टेंट के भीतर पिता अपने बेटे को दबोचे रहा, जबकि टेंट के बाहर से गुलदार बच्चे को खींचने की कोशिश कर रहा था। गुलदार के हमले में बच्चे के हाथ पर घाव हुआ है। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है। वन विभाग ने पिंजरे लगाए हैं, ट्रैप कैमरे भी लगाए जा रहे हैं और गश्त जारी है। दो दिन पूर्व ही सतपुली मल्ली के समीप वन विभाग के विश्राम गृह से करीब आधा किलोमीटर पहले गुलदार नेपाली श्रमिकों के डेरे से तीन साल के विवेक ठाकुर पुत्र रमेश को उठा ले गया था।