जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी रेंज में एक वयस्क गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हलचल मच गई। Leopard found dead in Bijrani range जानकारी के अनुसार रिंगौड़ा बीट के फूलताल ब्लॉक के कक्ष संख्या-3 में नियमित गश्त पर निकले वनकर्मियों ने जंगल के भीतर गुलदार को निर्जीव अवस्था में देखा और तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को भेजी। सूचना मिलते ही रेंज के उच्च अधिकारी और वरिष्ठ पशु चिकित्सक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एनटीसीए के दिशा निर्देशों के तहत विशेषज्ञ पैनल ने शव का विस्तृत पोस्टमार्टम किया। प्रारंभिक जांच में गुलदार के सभी अंग जैसे दांत,नाखून और हड्डियाँ पूरी तरह सुरक्षित पाए गए हैं जिससे किसी तरह की अवैध गतिविधि की आशंका फिलहाल नहीं दिखी।अधिकारियों का कहना है कि गुलदार की वास्तविक मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। वन विभाग ने पूरे क्षेत्र की कॉम्बिंग कर आसपास की निगरानी और तेज कर दी है।