रुद्रप्रयाग में गुलदार का आतंक! घर के बगीचे में काम कर रही महिला को बनाया निवाला

Share

रुद्रप्रयाग जिले में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन जंगली जानवरों खासतौर पर आदमखोर गुलदार, तेंदुए द्वारा ग्रामीणों और उनके परिजनों पर हमला करने की खबरें सुनने को मिलती रहती है। Leopard Attack in Rudraprayag इस बीच मंगवार को देर शाम लगभग पांच बजे मयाली-मखेत मोटर मार्ग पर मखेत गांव के आश्रम तोक निवासी रामेश्वरी देवी अपने घर के बगीचे में निराई-गुड़ाई कर रही थी। इसी दौरान गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया, जब तक वह कुछ समझ पाती, गुलदार ने उनकी गर्दन को दांत व नाखून से बुरी तरह से जख्मी कर दिया और घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया। परिजनों के ढूंढने पर शोर मचाने पर अन्य लोग पहुंचे और महिला की तलाश शुरू की। महिला का शव खेत से लगभग दो सौ मीटर दूर झाड़ियों में मिला। बता दे, रुद्रप्रयाग जिले में दस दिन के भीतर यहां दूसरी घटना है।