रुद्रप्रयाग में गुलदार का आतंक, घर के अंदर सो रही महिला पर किया हमला, गंभीर घायल

Share

उत्तराखंड में गुलदार आतंक का पर्याय बन चुका है। आए दिन गढ़वाल से कुमाऊं तक गुलदार के हमले की खबरें सामने आ जाती है। इस बीच रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह नाकोट में गुलदार ने घर के अंदर सो रही महिला पर हमला कर दिया। Rudraprayag Leopard Enters House इस हमले में 37 वर्षीय कुशला देवी पत्नी नत्थी लाल गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। घटना के समय नत्थी लाल का पूरा परिवार घर में सो रहा था। उनके साथ पत्नी कुशला देवी, पुत्र आशू, अंकित, मायके से आई बेटी ज्योति और उसका दुधमुंहा बेटा आयुष्मान भी मौजूद थे। इसी दौरान गुलदार ने दरवाजा तोड़कर महिला पर झपटा मारा और खिंचने का प्रयास किया। महिला के पति ने गुलदार पर लाठी से वार कर भगाया। महिला के नाक और माथे पर गुलदार ने नाखून से हमला किया है। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं स्थानीय लोगों ने गुलदार की बढ़ती गतिविधियों को लेकर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की व्यवस्था की जाए और गश्त बढ़ाई जाए, ताकि जानमाल का नुकसान न हो।