गढ़वाल: कुत्ते का शिकार करने के बाद कुत्ते की ही चेन में फंसा गुलदार, दंग रह गए देखने वाले

Share

टिहरी गढ़वाल से एक बड़ी खबर है। यहां घनसाली में गैस गौदाम के पास एक घर में गुलदार घुस गया।

Leopard trapped in Ghansali

पेट भरने के लिए गुलदार ने पालतू कुत्ते को निवाला बना लिया लेकिन शिकार के बाद वो चेन में ही फंसा रह गया। आमतौर पर ऐसा बेहद कम देखने को मिला है जब गुलदार उस तरह से चेन में ही फंस गया हो। खैर घनसाली में जब गुलदार कुत्ते की चेन में फंसा, तो रातभर चेन से निजात पाने के लिए छटपटाता रहा। घर में मौजूद लोगों को सुबह इस बात की जानकारी हुई। जब लोगों ने गुलदार को चेन में फंसा देखा तो हड़कंप मच गया। तुरंत ही वन विभाग घनसाली को इस बात की सूचना दी गई। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आगे पढ़िए

वन विभाग की टीम मौके पर तो पहुंच गई लेकिन गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के संसाधन उनके पास मौजूद नहीं थे। इसके तुरंत बाद नई टिहरी वन विभाग को इस बात की सूचना दी गई। आखिरकार टिहरी वन विभाग से टीम पहुंची और गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया गया। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ भी जुट गई। भीड़ को हटाने के लिये वन विभाग को पुलिस प्रशासन की मदद लेनी पड़ी। आखिरकार गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि गुलदार पहले से घायल था। साथ ही बूढ़ा होने की वजह से वो अब शुकार करने में असमर्थ था। ऐसे में गुलदार अब रिहायशी इलाकों का रुख कर रहा था। कुत्ते की चेन में फंसने के कारण गुलदार और भी ज्यादा घायल हो गया है। फिलहाल वन विभाग की टीम की निगरानी में उसे रखा गया है।