रुड़की: एक बहुत बड़ा मामला प्रकाश में आया है जहां एक पत्र में पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा कर रख दी है। रुडकी रेलवे अधीक्षक के नाम पर मिले पत्र में मुख्यमंत्री, रुड़की रेलवे स्टेशन समेत डेढ़ दर्जन से ज्यादा स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने अपने को जैश-ए-मुहम्मद का एरिया कंमाडर सलीम अंसारी बताते हुए स्टेशनों पर 21 मई को बम विस्फोट की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक रुड़की स्टेशन अधीक्षक एलके वर्मा के नाम पर रविवार को एक अंतर्देशीय पत्र पहुंचा और इस पत्र में कहा गया है कि, 21 मई को हरिद्वार, लक्सर, रुड़की, देहरादून, ऋषिकेश, काठगोदाम, मुरादाबाद और बरेली के स्टेशनों को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके साथ ही 23 मई को हरिद्वार के धार्मिक स्थल मनशा देवी भी हरकी पैडी पर भी धमाका किया जाएगा। इस पत्र में राज्य के मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की भी धमकी दी गई है।
आपको बता दें धमकी भरा पत्र यह कोई पहली बार नहीं मिला है। पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो पहले मिले पत्र और इस पत्र की हैंडराइटिंग की जांच करने में जुटी है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने उक्त पत्र के बारे में अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी है। मामले में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि मानसिक तौर पर बीमार एक व्यक्ति पिछले 20 साल से इसी तरह के पत्र भेज रहा है। लेकिन इस मामले में सतर्कता बरती जा रही है। वहीं जीआरपी आए पत्र की लिखाई और पत्र पर डाकघर की मुहर की पड़ताल करने में लगी है। पुलिस तथा इंटेलिजेंस ब्यूरो की नींद उड़ गई है। सभी टीमें तेजी के साथ जांच में जुटी हुई है।