Uttarakhand Weather: देवभूमि में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। जिससे कहीं मौसम ने अपना कहर बरपाया है, तो कहीं गर्मी के दिनों में ठंड का अहसास कराया है। इसके अलावा लोगों को जलभराव की समस्या से भी दो चार होना पड़ रहा है। कुछ घंटे की झमाझम बारिश से राजधानी देहरादून सहित कई क्षेत्रों की सड़कें जलमग्न हो गई। कई जगह नदी नाले उफान पर आने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। प्रदेशभर के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। शहरों में जहां भारी बारिश के कारण लगे जाम से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह सड़कें ध्वस्त हो गई हैं। मसूरी शहर में बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश से मालरोड तालाब बन गया, जिससे पैदल चलने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अन्य जिलों के ज्यादातर क्षेत्रों में लाइट से मोड्रेड रेन देखने को मिल सकती है। आज देहरादून में 90mm की बारिश देखने को मिली है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश को देखते हुए टिहरी, देहरादून और पौड़ी जिला के पहाड़ी क्षेत्रों में लैंडस्लाइड की भी संभावना बनी हुई है। 7 और 8 तारीख को बारिश में थोड़ी कमी आएगी, लेकिन उसके बावजूद प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मध्यम बारिश का दौर बना रहेगा। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा, तेज बारिश और बिजली चमकने के दौरान पक्के मकानों मे रहें। बारिश के बाद गंगोत्री हाईवे पर बोल्डर आने से बंदरकोट में रास्ता बंद हो गया। जिसके चलते सड़क के दोनों ओर एंबुलेंस समेत सैकड़ों वाहन फंस गए। करीब डेढ़ घंटे बाद बीआरओ ने हाईवे खोलकर वाहनों की आवाजाही को सुचारू करवाया।