पौड़ी में करंट लगने से लाइनमैन की मौत, CM धामी के निर्देश पर यूपीसीएल के तीन अफसर निलंबित

Spread the love

पौड़ी के लैंसडाउन विधानसभा के रिखणीखाल इलाके में 28 वर्षीय लाइनमैन अनिल नेगी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। अनिल नेगी का शव बिजली के खंभे की तारों के बीच लिपटा मिला। Pauri Rikhanikhal Current Accident इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, यूपीसीएल की लापरवाही को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखने को मिला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अत्यंत गंभीरता से लिया है। इस हादसे पर विधायक महंत दलीप सिंह रावत की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के आदेश पर बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी चंद्रमोहन, अवर अभियंता शुभम कुमार, और अधिशासी अभियंता विनीत कुमार सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कार्यस्थलों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित की जाए और सभी फील्ड कर्मियों को हेलमेट, ग्लव्स, सेफ्टी बेल्ट और इन्सुलेटेड औजार जैसे उपकरणों से पूरी तरह लैस किया जाए। मुख्यमंत्री ने UPCL के उच्चाधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब करते हुए यह भी पूछा है कि विभाग के पास कुल कितने सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध हैं और क्या वे वास्तविकता में फील्ड कर्मचारियों तक पहुंच रहे हैं या नहीं। धामी ने दोहराया कि “राज्य सरकार हर कर्मचारी के जीवन और सुरक्षा को सर्वोपरि मानती है। इस दिशा में कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।”