देहरादून: पर्यटन प्रदेश में नए साल का जश्न मनाने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए सरकार ने राज्य भर में 30 दिसंबर से 2 जनवरी 2023 तक बाजारों को 24 घंटे खुला रखने की छूट दी है। होटल, रेस्तरां, ढाबे, चाय और खानपान की दुकानों के साथ ही शराब के ठेके भी 24 घंटे खुले रखने का फैसला किया है। अपर सचिव (पर्यटन) सी रविशंकर ने गुरुवार देर शाम इस बारे में आदेश जारी किया है। जिसके बाद राजनीति माहौल गरमा गया। विपक्ष ने राज्य सरकार पर आरोप और तंज कसे।
इसी मामले में हरीश रावत ने भी धामी सरकार पर निशाना साधा, वाह भई धामी जी, क्या धमक है!! सरकार की घोषणा कि नए वर्ष के उपलक्ष में उत्तराखंड में चौबिसों घंटा शराब की दुकानें खुली रहेंगी। नए साल के साथ 2 जनवरी तक जो जिस समय चाहे, उस समय शराब ले ले। एक तरफ आप कोरोना के नाम पर हमारी भारत जोड़ो यात्रा पर उंगली उठाते हैं और दूसरी तरफ शराब की दुकानें 24 घंटे खुला रखना आपके लिए जो है विकास का शगल बन जाता है। धन्य हैं। काश नए साल के उपलक्ष में चौबीसों घंटा दारू उपलब्ध करवाने वाली सरकार सरकारी हॉस्पिटल में 12 घंटे डॉक्टर भी उपलब्ध करवा देती! इसे कहते हैं खेती-बाड़ी चौपट, लहसुन की क्यारी में जोर।