उत्तराखंड कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा से पहले लिस्ट वायरल, अध्यक्ष ने कहा अभी संशोधन होना बाकी

Share

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्षों व शहर अध्यक्षो की घोषणा को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। सोशल मीडिया पर ब्लाक अध्यक्षों व शहर अध्यक्षो की लिस्ट वायरल हो रही है। जिससे जहां एक ओर लोग बधाई दे रहें है। वहीं इस वायरल लिस्ट को लेकर प्रदेश अध्यक्षा का बड़ा बयान आया है। वायरल लिस्ट को लेकर कांग्रेस में अंदर जहां हल्ला मचा हुआ हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष करन महरा ने इस लिस्ट को सही नहीं बताया है। उनका कहना है कि इस लिस्ट में संशोधन किए जाने हैं। संशोधन होने के बाद जल्द नई लिस्ट जारी की जाएगी। गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने भी मंडल अध्यक्षों की घोषणा की थी। ऐसे में कांग्रेस की लिस्ट जारी होने का इंतजार सबको है।