उत्तराखंड के Panchayat Election में गोली और तलवार पर LIVE Debate | Uttarakhand News

Share

उत्तराखंड में बंदूक और तलवार के जोर पर चुनाव में बड़ी धांधली? तो क्या फिर से होगा जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव ? क्यों बंदूक,तलवार तक पहुंच गया चुनाव। मै आया हूं उत्तराखंड के सियासी भविष्य की तस्वीर को बताने के लिए मै बताने आया हूं गुंडई वाली सियासत को दिखाने दोस्तो अपने उत्तराखंड में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में चल गई गोली। Firing In Block Pramukh Election कहीं अपहरण के लिए निकली तलवार जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हो गया बवाल। एक तस्वीर ब्लाक प्रमुख चुनाव की है। जहां गोलियों की आवाज आ रही है धांए धांए। आप गिनेंगे तो एक बार नहीं कई बार छह राउंड गोली चलने से दहल गया नैनीताल, एक घायल भी पुलिस ने बमुश्किल काबू किए हालात सब क्यों हो रहा है पूरी खबर बताने जा रहा हूं आप बस अंत तक मेरे साथ बने रहें। दोस्तो बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय के बाहर ब्लॉक प्रमुख पद पर मतदान के दौरान गोली चलने से हड़कंप मच जाता है। गोली लगने से एक युवक घायल हो जाता है उसे अस्पताल लेजाना पडता है। ये है उत्तराखंड का सियासी भविष्य दोस्तो मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल हंगामें पर काबू पाया फिर कहीं मतदान हो पाया। दोस्तो यहां आपको बताउं ब्लॉक मुख्यालय में सुबह से ही गहमागहमी का माहौल बना रहा। ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हंगामें की स्थिति बनी रही। एकाएक किसी बात को लेकर समर्थक आपस में भीड़ गए। देखते ही देखते लाठी डंडों के साथ दोनों पक्षों के समर्थकों में मारपीट शुरु हो गई तभी छह राउंड गोली चलने से ब्लॉक मुख्यालय दहल उठा। लोग जान बचाकर इधर उधर भागे। अफरातफरी के बीच छड़ा गांव निवासी युवक के पैर में गोली लग गई जबकि एक क्षेत्र पंचायत सदस्य जमीन पर गिर गई। दोस्तो कांग्रेस इस चुनाव में धांधली का बडा आरोप लगा रह है।

ये मामला कोर्ट तक भी जा पहुंचा है। अब मसला सदस्यों का अपहरण कर वोटिंग कराने का है तो क्या ये चुनाव फिर होगा इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। खैर ये तो वक्त बताएगा लेकिन एक और वीडियो सामने आया है। यहां कोई आवाज नहीं है क्योंकि यहां लोगं के हाथ में बंदूक नहीं तलवार है और ये कहा जा रहा है कि ये लोग जिला पंचायत सदस्य का अपहरण करने के लिए पहुंचे हैं। इस तस्वीर को भी आगौर से देकिए। जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल के चुनाव में जमकर बवाल चल रहा है। बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर गुंडागर्दी के आरोप लगा रहे हैं। सबसे पहले आरोप कांग्रेस की ओर से लगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में वो कहते नजर आए की संजीव आर्या के साथ मारपीट की गई। उनके साथ भी धक्का मुक्की की गई। कांग्रेस ने उनके 5 जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप भी लगाया। दोस्तो अब नतीजे तो आ ही गए कहीं बीजेपी वाले जीत गए तो कहीं कांग्रेस वाले और हो गई जनता के जनादेश की लेकिन चुनाव परिणाम बहुत कुछ सीखा गया। आपको याद होगा चुनाव की शुरूआत ही कोर्ट से हुए थी। और आज जब परिणाम आया तो फिर कोर्ट कचहरी और एक और सवाल क्या नेताओं को किडनैप कर सत्रा के शिखर तक पहुंचा आसान हो गया है क्या उत्तराखंड की राजनीति में हिंसा की दस्तक? अब तक शांत माने जाने वाले उत्तराखंड की राजनीति में ऐसी हिंसा की घटनाएं बहुत कम देखी गई हैं लेकिन पंचायत चुनावों में इस तरह की घटनाएं संकेत दे रही हैं कि अब राजनीति सिर्फ विचारों की नहीं, बल प्रदर्शन की होड़ बनती जा रही है। ब्लॉक प्रमुख जैसे स्थानीय निकायों के चुनावों में सीधी भिड़ंत, गुटबाज़ी, और बाहरी प्रभाव बढ़ते जा रहे हैं। सोचना होगा कि इस हिंसक होती राजनीति पर…