IIT Roorkee 175 स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे लोकसभा स्पीकर, कहा- देश के विकास में IIT रुड़की की अहम भूमिका

Share

IIT Roorkee Foundation Day: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की का 175वां स्थापना दिवस समारोह आज मनाया गया। इस अवसर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शुक्रवार को आईआईटी रुड़की पहुंचे। आइआइटी रुड़की की ओर से 175 वर्ष का गौरवशाली इतिहास रचने पर संस्थान को बधाई देते हुए माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘आइआइटी रुड़की अनुसंधान में सबसे आगे है और देश और क्षेत्र के विकास में योगदान देता रहा है। मैं इस सुप्रतिष्ठित संस्थान को बधाई देता हूं।

यहां युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं को संकल्प लेना होगा कि विश्व में किसी भी क्षेत्र में जो भी नया आविष्कार हो वह भारत की धरती से हो। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की देवभूमि अध्यात्म योग पर्यावरण और धार्मिक केंद्र के रूप में जानी जाती है, लेकिन इसी के साथ जैसे संस्थानों के चलते विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण काम किया जा रहा है। आइआइटी रुड़की में उद्यमी बनने की सशक्त संस्कृति है। संस्थान के कई पूर्व छात्रों के प्रौद्योगिकी और सामाजिक उद्यम भारत और विदेशों में सफल हैं।

ये पूर्व छात्र आइआइटी रुड़की की उत्कृष्टता की विरासत को आगे ले जा रहे हैं और विशेष कर इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में योगदान देकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। 1847 से शुरू हुआ संस्थान का सफर ब्रिटिश साम्राज्य के पहले इंजीनियरिंग कालेज के रूप में 1847 से संस्थान का यह सफर शुरू हुआ। इंजीनियरिंग शिक्षा, अनुसंधान और विकास (आर एंड डी), सामाजिक प्रभाव के योगदान और अंतरराष्‍ट्रीय सहयोग में कई अग्रणी पहलों के साथ यह सिलसिला तेजी से आगे बढ़ा है।