देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार की अहम कैबिनेट बैठक अब 15 फरवरी को होगी। ये बैठक पहले 10 फरवरी को बताई जा रही थी, जोशीमठ पुनर्वास मामले को लेकर ये बैठक अहम बताई जा रही थी, लेकिन फिलहाल बैठक को आगे खिसका दिया गया है। इसके पीछे की वजह अब तक सरकार को फाइनल रिपोर्ट न मिलना बताया जा रहा है। ऐसे में जोशीमठ के लोगों के सामने इंतजार के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाता है। धामी सरकार की आगामी कैबिनेट बैठक जोशीमठ प्रकरण को लेकर काफी अहम मानी जा रही है। इस बैठक में सरकार को पुनर्वास मामले पर फाइनल मुहर लगानी है। लेकिन फिलहाल कैबिनेट बैठक आगे बढ़ा दी गई है।
शासन स्तर पर गठित हाईपावर कमेटी ने जोशीमठ पुनर्वास के मामले में कैबिनेट को ही अधिकार दिया है। प्रस्ताव के तहत आपदा प्रभावितों के लिए पुनर्वास पैकेज के तीन विकल्प तय किए गए हैं। हालांकि इन विकल्पों से जोशीमठ के स्थानीय लोग संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में सरकार क्या निर्णय लेती है, ये देखना अभी बाकि है। माना जा रहा है कि सरकार जोशीमठ में तकनीकी जांच कर रही केंद्रीय एजेंसियों की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इस रिपोर्ट के आधार पर उसके लिए राहत एवं पुनर्वास पैकेज तय किया जा सकेगा। जोशीमठ भू-धंसाव प्रकरण में फाइनल रिपोर्ट को इस सप्ताह के अंत तक अंतिम रूप दिया जा सकता है। जिसके बाद धामी कैबिनेट की मीटिंग होना माना जा रहा है।