चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं। आज ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर से बाबा केदार की उत्सव डोली केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गई है। Kedarnath doli leaves for Dham from Omkareshwar temple अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से जब बाबा की डोली केदारनाथ को रवाना हुई तो नजारा देखने लायक था। बड़ी संख्या में बाबा के भक्त डोली के साथ जयकारे लगाते हुए केदारनाथ धाम को रवाना हुए हैं। बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से बाबा केदार को केदारनाथ धाम के लिये रवाना किया गया। आज सुबह के समय बाबा केदार की चांदी की डोली को फूल-मालाओं से सजाया गया।
साथ ही डोली का श्रृंगार भी किया गया। इसके बाद बाबा केदार की पंचमुखी चांदी की भव्य भोग मूर्ति को डोली में विराजमान किया गया। मुख्य कार्याधिकारी ने बताया कि 28 अप्रैल सोमवार को पंचमुखी प्रथम पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम के बाद 29 अप्रैल मंगलवार को गुप्तकाशी से दूसरे पड़ाव फाटा प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम हेतु पहुंचेगी 30 अप्रैल बुधवार को फाटा से श्री गौरीमाता मंदिर गौरीकुंड प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम होगा। 1 मई बृहस्पतिवार गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान होगा तथा शाम तक पंचमुखी डोली श्री केदारनाथ धाम पहुंच जायेगी। शुक्रवार 2 मई को प्रात:7 बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे।