उत्तराखंड: 12 साल के मासूम पर निकला प्रेमी का गुस्सा, हत्या कर सूटकेस में ठूंस नहर में फेंका, फिर…

Share

रुड़की: उत्तराखंड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां प्रेमी ने ही अपनी प्रेमिका के 12 साल के बेटे की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को सटूकेस में रखकर गंगनहर में फेंक दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कासिफ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। उक्‍त महिला ने यह आरोप लगाया है। लेकिन जब फोन पर महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो अपने प्रेमी को अपना बड़ा बेटा बताने लगी। हालांकि बाद में महिला ने सच उगल दिया और बड़े बेटे का सच सबके सामने आ गया।

कलियर में किराये पर रहने वाली एक महिला के प्रेमी ने उसके 12 साल के पुत्र की हत्या कर दी हत्या के बाद शव को ब्रीफकेस में रखकर गंग नहर में फेंक दिया। घटना के समय महिला घर से बाहर थी। आरोपित ने महिला के गाजियाबाद स्थित घर पर फोन करके उसके बेटे की हत्या की बात कही। जिसके बाद महिला को पूरा मामला पता चला। सीसीटीवी में प्रेमी सिर पर सूटकेस रख कर ले जाते भी दिख रहा है। पुलिस ने जब महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि कासिफ उसका बड़ा बेटा नहीं, बल्कि प्रेमी है। वह कई सालों से पति पत्नी की तरह रह रहे है। महिला ने आसपास के लोगों को भी यही बता रखा था कि कासिफ उसका बड़ा बेटा है। पूरी जानकारी मिलने पर पुलिस ने कासिफ को हिरासत में ले लिया। पुलिस गंग नहर में शव की तलाश कर रही है।