LPG Price Hike: देश में बढ़ती महंगाई को देख आए दिन लोग खासा परेशान है। दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली चीजों की मंहगाई को देख एक और झटका लगा है। दरअसल कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। इस बार सिलेंडर पर 102.50 रुपए का इजाफा हुआ है। यह वृद्धि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर हुई है। फिलहाल घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत मिली है। बता दें कि एक वर्ष में 770 रुपए महंगा हुआ कमर्शियल सिलेंडर। पिछले महीने यानी एक अप्रैल को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये का इजाफा हुआ था।
कमर्शियल गैस सिलेंडर की रेट दर: मई 2021 से मई 2022 तक यानी बीते एक वर्ष में कमर्शियल सिलेंडर पर 770 रुपये का इजाफा हो चुका है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली के लोगों को 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के लिए 2355.50 रुपये भुगतान करना होगा। वही कोलकाता की बात करे तो 2205 रुपये की जगह 2307 का भुगतान करना होगा। मुंबई में 2205 रुपये की जगह 2307 का भुगतान करना होगा। चेन्नई में 2406 रुपये की जगह 2508 रुपये का भुगतान करना होगा।
सिलेंडर की नई दरें:
- घरेलू (14.2 किलो) – 987. 50 रुपये
- छोटू (पांच किलो) – 362.50 रुपये
- कमर्शियल (19 किलो) – 2,458 रुपये