LPG Gas Price Hike: आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है और आज से रसोई गैस महंगी हो गई है। यह 48 दिनों में दूसरी बार है जब रसोई गैस के दाम बढ़ गए हैं। इंडियन ऑयल ने जानकारी दी है कि नॉन सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर पर अब आपको 50 रुपए अधिक देने होंगे। इससे पहले 19 मई को पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में साढ़े 3 रुपए महंगा और कमर्शियल गैस सिलेंडर में भी 8 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।
बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर 1053 रुपये प्रति सिलेंडर के रेट पर मिलेगा। दूसरी तरफ 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाये गये हैं। इसकी कीमत में 8.50 रुपये प्रति सिलेंडर कम की गई है। हालांकि, यह राहत बहुत ज्यादा नहीं है। कुछ दिन पहले ही कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 198 रुपये कम किये गए थे जो कि बड़ी राहत थी। उस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 2021 रुपये हो गये थे। लेकिन अब 8.50 रुपये और घटने से कीमत 2012 रुपये के करीब आ जाएगी।
पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्ली में 200 रुपये प्रति सिलेंडर से ज्यादा बढ़ चुके हैं। ये एक साल में 834.50 रुपये से आज 1053 रुपये पर आ चुके हैं यानी 200 रुपये से भी ज्यादा की बढ़त इन सिलेंडर के दाम में आ चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14 किलो के सिलेंडर के दाम 1003 रुपए से बढ़कर 1053 रुपए हो गए हैं। जबकि मुंबई में 1079 रुपए, कोलकाता में 1052 रुपए और चैन्नई में आज से रसोई गैस सिलेंडर 1068 रुपए का हो गया है। अगर देहरादून की बात करें तो अब 1022 रुपए में 50 रुपए के इज़ाफ़े के बाद आज से देहरादून में रसोई गैस सिलेंडर 1072 रुपए का हो गया है।