Champawat: मां पूर्णागिरि मेला आज से होगा शुरू, CM Dhami करेंगे उद्घाटन

Share

Maa Purnagiri Mela: चंपावत जिले के टनकपुर में आज से शुरू हो रहे पूर्णागिरि मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। माता पूर्णागिरि के मेले का आयोजन हर साल होली के अगले दिन किया जाता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम को लेकर चंपावत जिला प्रशासन पहले से ही अलर्ट है। तीन माह तक चलने वाले प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले के सफल संचालन के लिए प्रशासन ने छह सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं।

मेले में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रशासन दिन-रात व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटा है। सोमवार को मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम ने मंदिर समिति और अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। वन विभाग को मार्गों के किनारे आग से सुरक्षा के उपाय करने, ऊर्जा निगम को लाइन से टच कर रहे पेड़ों की लॉपिंग करने, नगर पालिका प्रशासन को टनकपुर और बनबसा मेला क्षेत्र में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए थे।

मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम सुंदर सिंह ने बताया कि व्यवस्थाओं पर निगरानी के लिए मेला क्षेत्र में छह सेक्टर बनाए गए हैं। बताया कि ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर सेक्टर में तहसीलदार पिंकी आर्या को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसके अलावा भैरव मंदिर से काली मंदिर तक सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता आरके यादव को, काली मंदिर से मुख्य मंदिर तक लोनिवि के एई विभोर गुप्ता को, ककरालीगेट से ठुलीगाड़ तक जल संस्थान के एई बीएस कुवार्बी, टनकपुर सेक्टर में ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी को और बनबसा मेला क्षेत्र सेक्टर में नगर पंचायत ईओ राकेश कोटिया को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।