उत्तराखंड कांग्रेस का सरकार पर हमला, एक के बाद एक हत्याकांडों पर माहरा ने सीएम धामी को लिखा पत्र, बोले- चुप नहीं बैठ सकते

Share

Uttarakhand Poltics: देवभूमि में कानून का राज स्थापित करने के दावे समय समय पर किए जाते है, लेकिन एक के बाद एक हत्या का होना कहीं न कहीं देव भूमि को कलंकित कर रहा है। उत्तराखंड में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण करन माहरा ने मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखा। कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो चुकी है। बदमाश सरेआम हथियारों से लैस होकर दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देकर आसानी से निकल जाते है और प्रशासन मूकदर्शक बना देखता रह जाता है।

पत्र में प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने की मांग की। करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड में मुख्य विपक्षी पार्टी होने के नाते कांग्रेस बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर चुप नहीं बैठ सकती। करण माहरा ने कहा कि विगत कुछ समय से उत्तराखंड में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ द्वारा हरिद्वार जिले से आतंकवादियों की गिरफ्तारी से ऐसे प्रतीत होता है की यह प्रदेश अपराधियों की शरण स्थली बन गई है।

अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और वे कानून व्यवस्था का खुलेआम मखौल उड़ा रहे है ऐसा लग रहा है कि जंगल राज क़ायम हो गया है और चारों तरफ अराजकता ही अराजकता है। सरकार का तंत्र पूरी तरह फेल है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री से ठोस कदम उठाते हुए जसपुर और काशीपुर में हुए हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच करने के साथ ही प्रदेश मैं बिगड़ रही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने की मांग करी है।