Uttarakhand Poltics: इन दिनों भारत चीन के बीच तनाव की खबरों को लेकर देश में जहां सियासत तेज हैं। वहीं, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का एक गाना ‘बेशर्म रंग’ पर भी बवाल मचा हुआ है। इन दोनों मुद्दों पर हर कोई अपनी-अपनी राजनीति चमकाने में लगा हुआ। वही, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मूवी ‘पठान’ पर हो रहे विवाद पर भी करन माहरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
करन माहरा ने कहा मुझे कहते हुए भी अजीब लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी उस गाने में बेशर्मी का विरोध नहीं कर रही, बल्कि दीपिका पादुकोण की भगवा कलर की ड्रेस का विरोध कर रही है। असली भगवे का अपमान तो भारतीय जनता पार्टी ने किया है। जिन्होंने अपने चुनाव प्रचार में भगवा ऐसे-ऐसे लोगों के हाथ में पकड़ा है, जो रात को दारू पीकर उस भगवे से अपने हाथ और मुंह पोंछते हैं। उसके बाद उस कपड़े को गाड़ी साफ करने के लिए उपयोग करते हैं।