महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच उत्तराखंड के पूर्व सीएम और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोविड संक्रमित हो गए हैं।राज्यपाल कोश्यारी को रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। भगत सिंह कोश्यारी ऐसे वक्त कोरोना वायरस से संक्रमित हुए जब राज्य की ठाकरे सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अधिकारियों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 80 वर्षीय राज्यपाल बीएस कोश्यारी को इलाज के लिए सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत ‘स्थिर’ बताई गई है।
17 जून को अपना 80वां जन्मदिन मनाने वाले कोश्यारी आमतौर पर सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाते हैं। वहीं एक दिन पहले 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भी राज्यपाल ने शिरकत की थी। वहीं, कोविड संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक ट्वीट किया और कहा, “मेरी कोविड -19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे वायरस के हल्के लक्षण हैं। हालांकि, मुझे एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
वहीं सूत्रों का दावा है कि कोश्यारी के बीमार होने की वजह से किसी अन्य राज्यपाल को अतिरिक्त प्रभार दिया जा सकता है। दावा है कि गोवा के राज्यपाल श्रीरधरर पिल्लई को महाराष्ट्र के राजभवन का अतिरिक्त कार्यभार दिया जा सकता है। बता दें राज्य में महाराष्ट्र सरकार राजनीतिक संकट से गुजर रही है। महाविकास अघाड़ी के तीन दलों- शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की गठबंधन वाली सरकार में शिवसेना के 35 विधायक बागी हो गए हैं। बागी विधायकों का नेतृत्व एकनाथ शिंदे कर रहे हैं। शिंदे का दावा है कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है। एकनाथ शिंदे समेत सभी बागी विधायकों की मांग है कि शिवसेना, बीजेपी के साथ मिल कर सरकार बनाए।