120 करोड़ की लागत से महासू महाराज मंदिर का होगा भव्य पुनर्निर्माण, CM धामी ने किया ऐलान

सीएम धामी ने कहा कि हनोल के महासू देवता मंदिर को उत्तराखंड सरकार पांचवें धाम के रूप में विकसित करने जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने 120 करोड़ की लागत से हनोल का मास्टर प्लान भी तैयार किया है।

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को त्यूनी जौनसार-बावर, देहरादून में आयोजित मुख्य सेवक संवाद-आपके द्वार’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। CM Pushkar Singh Dhami Hanol Visit जहां उन्होंने महासू देवता की पूजा अर्चना की। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि हनोल के महासू देवता मंदिर को उत्तराखंड सरकार पांचवें धाम के रूप में विकसित करने जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने 120 करोड़ की लागत से हनोल का मास्टर प्लान भी तैयार किया है। मास्टर प्लान में जो भी जरूरत होगी, उसे सरकार पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि मंदिर का पुनर्विकास स्थानीय जनता की भावनाओं के अनुरूप ही किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। सीएम धामी ने महासू मंदिर परिसर में महासू महाराज, पवासी महाराज, बशीक महाराज के मंदिरों के मास्टर प्लान लेआउट का भी अवलोकन किया और निर्देश दिए कि इस पवित्र स्थल का विकास दिव्यता और भव्यता को ध्यान में रखकर किया जाए।

सीएम धामी ने कहा कि, मैंने तय किया था कि प्रधानमंत्री मोदी के मुखबा आने से पहले मैं महासू महाराज के दर्शन करूंगा। इसलिए आज वो त्यूणी और हनोल आए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य वासियों ने समय-समय पर भू कानून के लिए अपनी भावनाएं प्रकट की। अनेक मंचों पर यह मांग उठती रही कि उत्तराखंड के संसाधन खुर्द-बुर्द हो रहे हैं। बाहरी लोग यहां की डेमोग्राफी से छेड़छाड़ कर रहे हैं। जिसे देखते हुए भू कानून पारित किया गया है। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। उत्तराखंड में लैंड जिहाद, लव जिहाद, नकल विरोधी जैसे सख्त कानून बनाए हैं। इसके अलावा विधानसभा सत्र में सशक्त भू कानून को भी लागू किया है। उन्होंने कहा कि वो महासू महाराज से आशीर्वाद लेना चाहते थे, लेकिन बस महाराज के बुलावे का इंतजार था। वहीं, सीएम धामी ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के उत्पाद को देखकर उनकी सराहना की भी। सीएम धामी ने कहा कि महिलाओं के हाथों से निर्मित इन उत्पाद की मांग प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देश-विदेश में भी है।