देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात बीजेपी के आगामी कार्यक्रमों, प्रदेश में चल रही योजनाओं और चार धाम यात्रा पर आने का न्योता देने के संबध में हुई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ दिनों बाद होने वाले विधायकों के प्रशिक्षण शिविर में जुड़ने का भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आग्रह किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा पीएम मोदी को उन्होंने प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों, नई योजनाओं समेत विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। महेंद्र भट्ट ने बताया मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने विशेष तौर पर वाइब्रेंट विलेज परियोजना के तहत उत्तराखंड के सीमांत गांवों में हो रहे कार्यों एवं इन सीमांत क्षेत्रों में कौन कौन से केंद्रीय मंत्री इन क्षेत्रों में दौरों पर आए हैं उनके बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने जोशीमठ आपदा पर विस्तार पूर्वक जानकारी ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर भी विस्तार से बातचीत की। महेंद्र भट्ट ने पीएम को बताया कि केंद्र की योजनाओं से आगामी चार धाम यात्रा की सूरत बदल रही है। इसके साथ ही इस बार भी रिकॉर्ड यात्रियों की संख्या में मिलने जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या सीमा दर्शन करने के इच्छुक पर्यटकों की होने वाली है। महेंद्र भट्ट ने जानकारी दी कि चमोली में इस यात्रा का महत्त्वपूर्ण पड़ाव टिम्मरसैंण महादेव मंदिर होने वाला है। बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब रोपवे एवं मानसखंड परियोजना के तहत देवभूमि के देवालयों तक सुगम यात्रा में मदद के लिए महेंद्र भट्ट ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया। महेंद्र भट्ट ने पीएम मोदी को चार धाम यात्रा पर आने का न्योता भी दिया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को गंगाजल के साथ-साथ एक रुद्राक्ष की माला भी भेंट की। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ, बदरीनाथ गंगोत्री यमुनोत्री में गहरी आस्था है। पीएम मोदी ने महेंद्र भट्ट को चार धाम यात्रा पर आने का आश्वासन दिया है।