Major accident averted in Mussoorie, huge tree fell near bus stand

Share

मसूरी के टिहरी बस स्टैंड के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक विशाल बांज का पेड़ अचानक टूटकर मुख्य सड़क पर गिर गया। पेड़ की चपेट में एक कार और एक स्कूटी आ गईं, जो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। Mussoorie Accident गनीमत रही कि उस वक्त गाड़ियों में कोई नहीं था और किसी को चोट नहीं आई। सुबह का समय होने की वजह से वहां से कई स्कूली बच्चे और लोग गुजर रहे थे, लेकिन पेड़ गिरने से कुछ ही सेकंड पहले वे आगे निकल गए थे। लोगों ने राहत की सांस ली और कहा कि अगर पेड़ कुछ और दूरी पर गिरता, तो पास की दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थीं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। मशीनों की मदद से पेड़ को काटकर हटाया गया और कुछ ही समय में सड़क फिर से चालू कर दी गई। वन दरोगा अभिषेक सजवाण ने जानकारी देते हुए बताया, “यह पेड़ काफी पुराना और भारी था।

बारिश और हवा के कारण इसकी जड़ें कमजोर हो गई थीं। वन विभाग द्वारा अब आसपास के इलाके में पेड़ों की जांच की जा रही है ताकि समय रहते कमजोर और खतरे वाले पेड़ों को हटाया जा सके। स्थानीय निवासी दिगम्बर लाल ने बताया, “अगर पेड़ दो मिनट पहले गिरता, तो स्कूल जाते कई बच्चे उसकी चपेट में आ सकते थे। सड़क पर आम तौर पर सुबह के वक्त काफी चहल-पहल होती है। यह किसी चमत्कार से कम नहीं कि किसी की जान नहीं गई।उन्होने बताया कि पेड़ गिरने के कुछ फीट की दूरी पर ही सड़क किनारे दुकानों की लाइन थी। यदि पेड़ थोड़ा इधर गिरता, तो कई दुकानें बर्बाद हो सकती थीं। दुकानदारों ने राहत की सांस ली और ईश्वर का धन्यवाद किया कि हादसा और बड़ा नहीं हुआ।