बद्रीनाथ हाइवे पर बड़ा हादसा! श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर खाई में गिरी, 8 की मौत

रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे के पास एक टेम्पो ट्रैवलर के गहरी खाई में गिरने से 8 लोगों की मृत्यु हो गई।

Share

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा हो गया है। श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गया, जिसमें 8 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। Rudraprayag Accident जबकि इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जिस समय यह दुर्घटना हुई उस समय ट्रैवलर में करीब 23 श्रद्धालु सवार थे और यह ट्रैवलर नोएडा से लोगों को लेकर श्रीनगर की तरफ जा रहे थे। इसी बीच ट्रैवलर बद्रीनाथ हाईवे पर सड़क किनारे में गहरी खाई में गिर गया। घटना की जानकारी देते हुे गढ़वाल के करण सिंह नागन्याल ने कहा, ‘रुद्रप्रयाग पुलिस अधिक्षक मौके पर हैं। टेम्पो ट्रैवलर नोएडा(यूपी) से रुद्रप्रयाग की ओर आ रही थी। ये 150-200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। 7 शव बरामद किए गए हैं। 9 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से 1 की मौत हो गई। चालक गंभीर रूप से घायल है। इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि वाहन में कितने लोग सवार थे। पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं।